
नैनीताल, 30 जून (Udaipur Kiran) । साह-चौधरी समाज नैनीताल ने नगर के समाजसेवी विमल चौधरी को उत्तराखंड ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनका भव्य स्वागत-अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान समाज के सचिव सुरेश चौधरी, संगठन मंत्री मयंक साह, उपसचिव मोहित साह, हितेश साह, हर्षित साह और मोहित लाल साह सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने विमल चौधरी को समाज की उपलब्धि बताते हुए इसे नैनीताल के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
