
हरिद्वार, 30 जून (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया के माध्यम से मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने मिशन लगाम के तहत चलती कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंटबाजी कर लहराते युवकों पर कानून की नकेल कसी। पुलिस ने सभी यवकाें- जावेद, अर्सलान, आसिफ तथा जुनैद सभी निवासी ग्राम सलेमपुर को चौकी गैस प्लांट के पास दबोच लिया। पुलिस द्वारा स्टंटबाजी के दौरान इस्तेमाल की गई कार को सीज किया गया तथा युवकों को कड़ी फटकार लगाते हुए उनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया। युवकों द्वारा अपने कृत्य पर माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराने की बात कही गई।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
