

-1 जुलाई को होगी औपचारिक घोषणा
देहरादून, 30 जून (Udaipur Kiran) । भाजपा संगठन पर्व के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव के तहत सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भाजपा कार्यालय में उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एकमात्र नामांकन दाखिल किया है, जिससे तय माना जा रहा है कि वे ही फिर से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। 1 जुलाई को उनके नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी एवं राजपुर के विधायक खजानदास के समक्ष महेंद्र भट्ट ने नामांकन प्रस्तुत किया। उनके साथ प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, सांसद अनिल बलूनी, सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह, पूर्व मंत्री अजय भट्ट, सांसद नरेश बंसल, अजय टम्टा, डॉ. कल्पना सैनी, कुलदीप कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
—-
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र
