
चित्तौड़गढ़, 30 जून (Udaipur Kiran) । जिले की बेगूं थाना पुलिस व जिला विशेष टीम संयुक्त रूप से डोडा चूरा तस्करी के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई की है। इसमें 37 क्विंटल से अधिक अफीम डोडा चूरा व दो ट्रक जब्त किए हैं। इन मामलों में पंजाब निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार किया हैं वहीं दूसरे आरोपित को नामजद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बेगूं सीआई शिवलाल मीण के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता गश्त के लिए रवाना हुआ। पुलिस टीम नेशनल हाईवे 27 पर चित्तौड़गढ़ से कोटा रोड के कट पर बेरियर लगा कर नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान काटुन्दा की तरफ से ट्रक आया, जिसके उपर सफेद रंग का तिरपाल बंधा हुआ था। ट्रक के केबिन में चालक व एक अन्य व्यक्ति बैठा था। आरोपित ट्रक को नाकाबन्दी तोड़ कर आगे भागे। थोड़ा आगे जाकर खलासी ट्रक से नीचे उतर खेतों में भागा। चालक उतर कर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया। इसकी पहचान पंजाब के फरीदकोट निवासी बलदेव पुत्र बलजीत सिंह जाट सिख तथा भागने वाले खलासी की पहचान अंग्रेज़ सिंह के रूप में हुई। ट्रक को तलाशी में सोयाबीन के छिलकों के प्लास्टिक के 250 कट्टों की आड में 92 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 18 क्विंटल 91 किलो 570 ग्राम डोडा चूरा मिली। इसे जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जिससे डोडा चूरा तस्करी के संबंध में अनुसंधान जारी है।
पुलिस को देख ट्रक छोड़ भागे आरोपित, मिला डोडा चूरा
पुलिस अधीक्षक जोशी ने बताया कि बेगूं थाना पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में भी बड़ी मात्रा में डोडा चूरा पकड़ा है। पुलिस मोबाईल 112 में तैनात कांस्टेबल भागीरथ ने सूचना दी थी। इसमें बताया कोटा-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर सुरतपुरा में होटल मातेश्वरी के सामने पुलिस को देख कर चालक ट्रक को लावारिश छोड़ कर फरार हो गया। संदेह होने पर चालक का पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। इस सूचना पर बेगूं सीआई मौके पर पहुंचे और ट्रक के पिछे तिरपाल हटा कर देखा तो उसमें फल एवं सब्जी के 72 कैरेट रखे थे। इन्हें हटा कर देखा तो प्लास्टिक के कुल 89 कट्टों में 1880 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा निकला। ऐसे में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। दोनों मामलो में पुलिस ने 37 क्विंटल 72 किलो से अधिक डोडा चूरा व दो ट्रक जब्त किए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
