पौड़ी गढ़वाल, 30 जून (Udaipur Kiran) ।कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। सोमवार को बदरीनाथ के विधायक एवं पंचायत चुनाव के लिए पौडी जिले के प्रभारी लखपत बुटोला ने कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की।
इस दौरान ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर जीत को लेकर मंथन किया गया। सोमवार को आयोजित बैठक में प्रभारी लखपत बुटोला ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पंचायत चुनाव लड़ने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा, ब्लाक और पंचायत स्तर में प्रभारी बनाए है। कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस इस समय पिछली बार से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान सरकार की गलत नीतियों व कांग्रेस की जनकल्याणी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने पर भी जोर दिया।
जिलाध्यक्ष विनोद नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पौड़ी विधानसभा के पंचायत चुनाव के प्रभारी नवीन जोशी, श्रीनगर विधानसभा के प्रभारी सुरेंद्र रावत, नगर अध्यक्ष भारत सिंह रावत, यशोदा नेगी, पूनम कैंतुरा, राजपाल बिष्ट, मोहित सिंह सुंदर लाल मुयाल, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
