Haryana

पलवल: उपमंडल हथीन के साहबजी मंदिर तालाब का 65 लाख से बदलेगा स्वरूप

पलवल, 30 जून (Udaipur Kiran) । जिले के हथीन स्थित ऐतिहासिक साहबजी मंदिर तालाब का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग ने तालाब की सफाई, सौंदर्यीकरण और जल संरक्षण के उद्देश्य से 65 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया है। तालाब से गंदगी और कीचड़ हटाकर इसमें स्वच्छ जल भरा जाएगा तथा इसकी नियमित देखरेख की भी व्यवस्था की जाएगी। नगर पालिका चेयरपर्सन रेणु लता ने सोमवार को बताया कि पालिका प्रशासन इस परियोजना में पूर्ण सहयोग करेगा।

पूर्व नगर पालिका चेयरमैन सुभाष सिंघल सहित स्थानीय नागरिक लंबे समय से इस तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग कर रहे थे। विभाग ने परियोजना का एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय चंडीगढ़ भेज दिया है और स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों के अनुसार यह तालाब वर्षों से उपेक्षित था और बरसात में इसमें गंदा पानी भर जाने से यह ओवरफ्लो हो जाता था, जिससे आसपास की कॉलोनियों में दुर्गंध फैलती थी और श्रद्धालुओं को भी असुविधा होती थी। जूनियर इंजीनियर योगेंद्र शर्मा ने बताया कि तालाब को ‘आदर्श तालाब’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में जल संरक्षण और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top