Jammu & Kashmir

इस साल व्यवस्थाएं पिछले सालों की तुलना में काफी बेहतर हैं-उपराज्यपाल

LG Sinha

बालटाल, 30 जून (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।

उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि इस साल व्यवस्थाएं पिछले सालों की तुलना में काफी बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने एक व्यापक योजना बनाई है और यात्रा के शांतिपूर्ण और सफल संचालन के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को 2 जून को जम्मू बेस कैंप से रवाना किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा बालटाल व पहलगाम मार्गों से शुरू होगी।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top