
हल्द्वानी, 30 जून (Udaipur Kiran) । पुलिस का जिले में सत्यापन अभियान जारी है। इसके तहत कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में धारानौला चौकी प्रभारी आनंद बल्लभ कश्मीरा ने किराएदारों के सत्यापन जांचे। इस दौरान दो भवन स्वामियों के यहां बिना सत्यापन किराएदार रखे मिले। कार्रवाई करते हुए दोनों का 20 हजार रुपये का चालान काट दिया। वहीं, छह बाहरी लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर 1500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
दरअसल उत्तराखंड पुलिस ने बाहर से आकर रह रहे किरायेदारों के सत्यापन के नियम पुलिस ने कड़े कर दिए हैं। इसके तहत बाहरी राज्यों से आये किराएदारों को शपथपत्र और अपने मूल थाने की सत्यापन रिपोर्ट, चरित्र प्रमाण पत्र पुलिस स्टेशन में जमा कराने होते हैं।
ज्ञात हो कि अल्मोड़ा में दिनांक 25 जून को भी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धारानौला आनन्द बल्लभ कश्मीरा द्वारा चौकी धारानौला क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाया गया था। चेकिंग के दौरान बिना सत्यापन किराएदार रखने वाले 02 मकान मालिक के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर ₹15,000 रुपये का चालान किया गया था।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
