
रीवा, 30 जून (Udaipur Kiran) । रीवा जिले के प्रसिद्ध क्योंटी वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने आए भारतीय वायु सेना के एक जवान की डूबने से मौत हो गई। जवान रविवार काे अपने दाेस्ताें के साथ पिकनिक मनाने आया था। इस दाैरान शाम काे वाटरफाॅल में नहाते समय वह डूब गया। साेमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर जवार के शव काे बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार रविवार की शाम उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से एयरफोर्स जवानों का एक ग्रुप पिकनिक मनाने क्योंटी वॉटरफॉलआया था। जहां सभी वॉटरफॉल में गोते लगा रहे थे। तभी राजस्थान निवासी बृजेंद्र यादव नाम का जवान गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया। रात होने के कारण तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। सोमवार सुबह टीम ने लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जवान के शव को बाहर निकाला। एसडीओपी उमेश प्रजापति में बताया कि जवान के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी गई है। जिनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
