
कोलकाता, 30 जून (Udaipur Kiran) । जलजमाव के कारण बाधित हुई मेट्रो यातायात सामान्य होते ही कुछ ही देर में फिर से बाधित हो गईं। सेवा स्वाभाविक होने के बाद सोमवार को सुबह 11:20 बजे बेलगछिया मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति लाइन पर कूद गया। जिसके वजह से सेवाएं फिर बाधित हो गईं।
मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, रविवार रात को हुई भारी बारिश के कारण लाइन पर जलभराव हो गया। लाइन पर जलजमाव के कारण सोमवार सुबह नौ बजे से चांदनी चौक और सेंट्रल स्टेशनों के बीच समस्या पैदा हुईं। जिसकी वजह से मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं। हालांकि, गिरीश पार्क से दक्षिणेश्वर और मैदान से कवि सुभाष तक सेवाएं चालू रहीं। इसी बीच बेलगछिया मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति लाइन पर कूद गया। खबर मिलते ही मेट्रो अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को बरामद किया। खबर लिखे जाने तक व्यक्ति का परिचय नहीं पता चल पाया था। उसकी पहचान की कोशिश की जा रही थी। दोपहर 12:36 बजे सेवाएं सामान्य हो गईं।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
