Haryana

हिसार : लुवास एवं लाल पैथ प्रयोगशाला के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

एमओयू का आदान प्रदान करते लुवास व लाल पैथ लैब के अ​धिकारी।

‘एक स्वास्थ्य’ दृष्टिकोण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

हिसार, 30 जून (Udaipur Kiran) । यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय एवं लाल पैथ प्रयोगशाला के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के अवसर पर लुवास विश्वविद्यालय की ओर से निदेशक, मानव संसाधन प्रबंधन डॉ. राजेश खुराना ने कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं का संचालन किया।

इस अवसर पर कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंसेज के अधिष्ठाता भी मौजूद रहे। लाल पैथ प्रयोगशाला की ओर से डॉ. आलोक, डॉ. रीना नाकरा, डॉ. वामशी कृष्ण थाम्टम, डॉ. सोनू शर्मा एवं मिस अर्चना ग्रोवर उपस्थित रहे। पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने समझौता पत्र का आदान प्रदान किया। इस सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लुवास के कुलपति, डॉ. नरेश जिंदल ने साेमवार काे दोनों संस्थाओं के वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने आशा जताई कि यह साझेदारी पशु एवं मानव स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवाचार और सुधार की दिशा में एक नई मिसाल स्थापित करेगी। इस सहयोग का उद्देश्य पशु चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देना है, जो ‘एक स्वास्थ्य’ दृष्टिकोण की ओर एक ठोस पहल है। ‘एक स्वास्थ्य’ अवधारणा के तहत मानव एवं पशु स्वास्थ्य के बीच के अंतर संबंधों को समझते हुए, ऐसी बीमारियों पर संयुक्त शोध को प्राथमिकता दी जाएगी जो दोनों को प्रभावित करती हैं। यह पहल न केवल पशु चिकित्सा विज्ञान को नई दिशा प्रदान करेगी, बल्कि मानव स्वास्थ्य की रक्षा में भी सहायक सिद्ध होगी।

इस समझौते के मुख्य बिंदुओं के अनुसार लुवास और लाल पैथ के बीच यह साझेदारी उन्नत अनुसंधान, नवाचार और तकनीकी आदान-प्रदान को बल देगी और इस सहयोग के माध्यम से मानव और पशु स्वास्थ्य के अंतर्संबंधों पर शोध को प्राथमिकता दी जाएगी। दोनों संस्थाओं के साझा अनुसंधान के माध्यम से दोनों क्षेत्रों में उभरती बीमारियों की रोकथाम और उपचार हेतु नई रणनीतियाँ विकसित की जाएंगी। डॉ. लाल पैथ संस्था की टीम ने इस अवसर पर लुवास के पशु फार्म और पशु जैव प्रौद्योगिकी विभाग का दौरा किया और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top