
9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को जन आंदोलन में बदलने का किया आह्वान
हिसार, 30 जून (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की जिला कन्वेंशन श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट धर्मशाला में साेमवार काे जिला प्रधान ओमप्रकाश माल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कन्वेंशन में मंच संचालन जिला सचिव दीपक मेहरा ने किया।
कन्वेंशन में 9 जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व जन संगठनों के आह्वान पर होने वाली राष्ट्रव्यापी सांकेतिक हड़ताल की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान गंगाराम मौण, राज्य वरिष्ठ उप प्रधान अजय कुमार, उप प्रधान संदीप पूनिया, जिला प्रधान ओमप्रकाश माल व जिला सचिव दीपक मेहरा ने साेमवार काे कहा कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में रेशेनेलाइजेशन के नाम पर बेलदार, कैनाल गार्ड, हेल्पर, सुपरवाइजर, मैसन, अर्थवर्क मिस्त्री, स्टोर कीपर, टेलीफोन अटेंडेंट, प्लंबर, चार्जमैन, फोरमैन सहित लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के मैकेनिकल विंग में कार्यरत कर्मचारियों के सैकड़ों पदों की कटौती की सिफारिश की गई है।
यह सिफारिश न केवल नियमों की अनदेखी है, बल्कि इससे भविष्य में विभागीय कार्यक्षमता और रोजगार पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। संगठन सरकार के इस निर्णय की घोर निंदा करता है और स्पष्ट करता है कि अगर इस पर पुनर्विचार कर यूनियन को बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया, तो कर्मचारियों के भारी रोष को देखते हुए एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन पहले भी तीनों विभागों (सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़कें) की प्रमुख मांगों को लेकर सरकार से लगातार संपर्क में रहा है।
जिला प्रधान ओमप्रकाश माल व जिला सचिव दीपक मेहरा ने बताया कि कन्वेंशन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी नियमित व कच्चे कर्मचारी 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और इसे पूर्ण रूप से सफल बनाएंगे। कन्वेंशन में यूनियन के विभिन ब्रांचों के पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे। कन्वेंशन में राज्य प्रधान गंगाराम मौण, राज्य वरिष्ठ उप प्रधान अजय कुमार, उप प्रधान संदीप पुनिया, दीपक शर्मा, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव जिला राजेश बागड़ी, मैके. यूनियन के जिला चेयरमैन नरेश गौतम, सह सचिव राजेश शर्मा, उपप्रधान प्रीतम सिंह, सोनिया व प्रदीप बूरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
