
हरिद्वार, 30 जून (Udaipur Kiran) । जनता की समस्याओं के समाधान को सूबे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार कलेक्ट्रेट भवन सभागार में जिला प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन किया। इस मौके पर जिला अधिकारी मयूर दीक्षित समेत सभी विभागों के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे। जनता दरबार में आज कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनको सुनकर जिला अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जन समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। मौके पर मौजूद अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते नजर आए और कई मामलों में वहीं तत्काल समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
जनता दरबार में अधिकतर शिकायतें जल भराव, भूमि विवाद, पेंशन, बिजली, पानी, और राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। डीएम ने कहा कि प्रत्येक शिकायत का फॉलोअप किया जाएगा और समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
