Haryana

हिसार : कंप्यूटर पर चलने वाले हाथों ने शहर को कर दिया हरा-भरा

शहर को हरा-भरा रखने में अपना योगदान देते इंडसइंड बैंक में क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर राजकुमार।

हिसार, 30 जून (Udaipur Kiran) । कंप्यूटर पर चलने वाले हाथों ने शहर को स्वच्छ करके हरा-भरा करने में पूर्ण सहयोग दिया है। इंडसइंड बैंक में क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत राजकुमार का पर्यावरण के प्रति ऐसे प्रेम को देखकर हर कोई हैरान है।

ग्रीन ग्लोबल ग्रुप से जुड़े राजकुमार हर सुबह शहर को हरा-भरा रखने के लिये अलसुबह घर से निकल लेते हैं और तीन घंटे तक पौधे लगाने, उनकी कटाई-छंटाई तथा साफ-सफाई के लिये जुट जाते हैं। इससे पूर्व वे महिंद्रा फाइनेंस में मैनेजर के पद पर काम करते थे। शहर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के लिये राजकुमार पिछले छह वर्षों से अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं।

ग्रीन ग्लोबल ग्रुप हिसार के कार्यकर्ता हरि सिंह ने साेमवार काे बताया कि लगभग छह वर्ष पहले एयरपोर्ट रोड पर पौधारोपण करते हुए राजकुमार से मुलाकात हुई। राजकुमार ने ग्रुप के साथ जुडक़र काम करने की इच्छा जताई। वह दिन और आज का दिन, राजकुमार रोज सुबह पर्यावरण के लिये अपनी सेवाएं दे रहे हैं। छह वर्षों में राजकुमार ने शहर को स्वच्छ करके यहां आसपास के क्षेत्रों में खूब हरियाली कर दी। आज इनके अथक प्रयासों से और लोग भी सीख ले रहै हैं।

यहां यह उल्लेखनीय है हि जो हाथ दिन भर कंप्यूटर पर चलते हैं, वही हाथ कूड़ा उठाने और पौधे लगाने में बिजली की तरह चलते हैं। उनकी अथक मेहनत से हिसार शहर काफी स्वच्छ और हरा-भरा हुआ है और उनके सहयोग से ग्रुप ने लगभग 20000 पौधे लगा दिए गए हैं और भविष्य में भी लगाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हजारों नौजवान कॉरपोरेट ऑफिसों में कार्य करते हैं, अगर प्रकृति के लिए सुबह आधा घंटा भी लगाएं तो हर शहर में और ज्यादा बदलाव दिखाई दे सकता है। हरि सिंह ने लोगों को संदेश दिया कि वे कहीं न कहीं, किसी भी संस्था से जुडक़र शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने में अपना योगदान दे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top