Chhattisgarh

कलेक्टर ने नाै  तहसीलदारों का किया तबादला,  आदेश जारी

जारी आदेश की सूची

रायपुर 30 जून (Udaipur Kiran) । रायपुर जिले में पदस्थ कई तहसीलदारों का तबादला किया गया है। आज साेमवार काे जारी आदेश के अनुसार 9 तहसीलदारों को नई पदस्थापना मिली है। यह प्रशासनिक फेरबदल रायपुर कलेक्टर के निर्देशानुसार किया गया, जिसका उद्देश्य विभागीय कार्यों में स्वच्छता और त्वरित निपटान सुनिश्चित करना है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है।

नई पदस्थापना तहसीलदारों में ज्योति मसियारे तहसीलदार तिल्दा से तहसीलदार आरंग, सीता शुक्ला तहसीलदार आरंग से तहसीलदार अभनपुर, रामप्रसाद बघेल तहसीलदार अभनपुर से तहसीलदार तिल्दा, विक्रांत सिंग राठौर ना. तहसीलदार से तहसीलदार गोबरा नवापारा, राजकुमार साहू तहसीलदार गोबरानवापारा से भू-अभिलेख रायपुर (राजस्व प्रगति समीक्षा हेतु संलग्न), सृजन सोनकर तहसीलदार गोबरा नवापारा से अति. तहसीलदार खोरपा, अभनपुर, प्रकाश सोनी अति. तहसील खाेरपा अभनपुर से अति. तहसीलदार रायपुर , सूर्यकांत कुंभकार अधीक्षक भू-अभिलेख रायपुर से अति. तहसीलदार खरोरा, लवन कुमार मण्डन सहा. अधी. भू-अभिलेख रायपुर से नायब तहसीलदार गोबरानवापारा तबादला किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top