Uttrakhand

पहाड़ से गिरे पत्थर, मंदिर का हिस्सा व शिवलिंग क्षतिग्रस्त

पत्थर व पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त मंदिर

हरिद्वार, 30 जून (Udaipur Kiran) । मौसम का कहर हर तरफ बरप रहा है। कहीं नदियां ऊफान पर हैं तो कहीं सड़कें नदी व बरसात के तेज बहाव में बह रही है। कुदरत के कहर के कारण चारों ओर प्रदेश में त्राहिमाम-त्राहिमाम मचा हुआ है। इस आपदा में अभी तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसा ही हादसा तीर्थनगरी हरिद्वार में सोमवार को हुआ, जहां पहाड़ पर से पत्थर टूटकर प्राचीन भीमगोड़ा मंदिर में गिरे, जिससे पेड़ भी धराशायी हो गया। पहाड़ से पत्थरों के गिरने और पेड़ के टूटकर गिरने से वहां मंदिर का हिस्सा टूटकर गिर गया तथा शिवलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही की पत्थरों की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top