
पानीपत, 30 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव नौल्था स्थित किसान फिलिंग स्टेशन पर रविवार रात में हथियारबंद बदमाश सेल्समैन को लूट कर फरार हो गए। वहां चार बदमाशों ने आकर पहले अपनी कार में पेट्रोल भरवाया। जब सेल्समैन ने पेट्रोल के पैसे मांगे तो बदमाशों ने हथियार दिखाकर उसके साथ लूटपाट की और फरार हो गए। जिसकी सूचना तुंरत पुलिस को दी गई। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि आराेपियाें की तलाश की जा रही है।
पीड़ित कर्मचारी कुनाल ने बताया कि वह रात की शिफ्ट में काम करता है। रविवार रात करीब एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार आई। उसमें बैठे लोगों ने दो हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया। जब कुलान ने पेट्रोल के पैसे मांगे तो कार में से तीन युवक उतरे। दो युवकों ने बोनट चेक करने के बहाने कुलान के दोनों कानों पर रिवॉल्वर तान दी। तीसरे ने पीछे से आकर उसकी जेब से करीब पांच हजार रुपए निकाल लिए। चौथा युवक कार में ही बैठा रहा। इसके बाद सभी बदमाश कार में बैठकर पानीपत की ओर चले गए। कुनाल ने तुरंत 112 पर कॉल किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। थाना इसराना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
