
काजोल लंबे समय से अपनी फिल्म ‘मां’ को लेकर चर्चा में थीं और आखिरकार यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। हालांकि इसकी कहानी को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन काजोल की दमदार परफॉर्मेंस की हर तरफ तारीफ हो रही है। अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जिसमें हल्की बढ़त दर्ज की गई है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक काजोल की फिल्म ‘मां’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 17.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने पहले दिन 4.65 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई 6 करोड़ रुपये रही थी। जानकारी के अनुसार, ‘मां’ का कुल बजट करीब 65 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा।
‘मां’ अजय देवगन की ‘शैतान यूनिवर्स’ का हिस्सा है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जिन्हें ‘छोरी’ और ‘छोरी 2’ जैसी चर्चित हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। कहानी में काजोल एक ऐसी मां की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, एक समय रक्षक, तो अगले ही पल भक्षक। उनके साथ फिल्म में इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और खीरिन शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आते हैं।———————-
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
