Uttrakhand

अपडेट – मेरिट के आधार पर बिना परीक्षा के छात्र-छात्राओं को मिलेगा बीएड में प्रवेश

BEd intrence

अल्मोड़ा, 30 जून (Udaipur Kiran) । बीएड कर शिक्षक बनने का सपना देख रहे प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है। इसके तहत अब विद्यार्थियों को बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। उन्हें मेरिट के आधार पर सीधा कक्षाओं में प्रवेश मिल सकेग।

राज्य के सोबन सिंह जीना विवि, कुमांऊ विवि और श्रीदेश सुमन विवि अधीन परिसरों और महाविद्यालयों में संचालित बीएड पाठ्यक्रम में अब मेरिंट के आधार पर प्रवेश होंगे।

ज्ञात हो कि दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अब तक छात्र- छात्राओं को परीक्षा देनी पड़ती थी, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग ने इस शिक्षा सत्र से नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। इससे छात्र- छात्राओं के बीएड में प्रवेश की राह आसान होगी। श्रीदेव सुमन विवि को विद्यार्थियों को तीनों विश्वविद्यालयों में प्रवेश देने की जिम्मेदारी दी गई है।

यहां करना होगा आवेदन: बीएड में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके याद मेरिंट सूची कारी होगो और काउंसलिंग के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा।

ऐसे मिलेगा प्रवेश: श्रीदेव सुमन विवि तीनों विवि के विद्यार्थियों की मेरिट सूची जारी करेगा। स्ववित्त पोषित बीएड कॉलेज विवि की ओर से जारी मेरिट के अतिरिक्त किसी भी विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दे सकेंगे। इससे बीएड प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता बनेगी।

इस संबंध में एसएसजे विवि अल्मोड़ा के कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को मेरिंट के आधार पर बीएड कक्षाओं में प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल अभी इस संबंध में कोई निर्देश विवि को जारी नहीं हुए हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top