Chhattisgarh

कांग्रेस मुख्यालय में कैमरे क्यों नहीं, क्या काले कारनामे इस मुख्यालय में छिपे हैं ? : राधिका खेड़ा

भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा

रायपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज का मोबाइल रविवार को चोरी हो गया। भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने इसे लेकर तंज कसते हुए प्रदेश मुख्यालय में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी नहीं होने को लेकर सवाल उठाएं हैं।

भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने रव‍िवार देर शाम सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा क‍ि “सुनने में आया है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल फोन उनके ही प्रदेश मुख्यालय रायपुर में चोरी हो गया। चोर को पकड़ने की कोशिश की तो सामने आया कि मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरा नहीं हैं!

उन्होंने लिखा कि वैसे, यह कोई नई बात नहीं जब मुझे इसी छतीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में बंद किया गया था, तब भी सीसीटीवी नहीं था।

राधिका खेड़ा ने प्रदेश मुख्यालय की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे में सवाल तो उठा है कि कांग्रेस मुख्यालय में कैमरे क्यों नहीं हैं? कका के पांच साल के ऐसे क्या काले कारनामे इस मुख्यालय में छिपे हैं ? चोरी रोकने से ज्यादा ‘क्या’ छुपाने पर जोर है ?

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top