Haryana

पलवल : हर बच्चे में छुपी होती है प्रतिभा, निखारने की है जरूरत : गौरव गौतम

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

पलवल, 30 जून (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि शिक्षकों तथा सामाजिक संगठनों का दायित्व है कि वह प्रतिभाओं को मंच प्रदान करें और उन्हें आगे बढ़ाएं। हर बच्चे में प्रतिभा छुपी होती है और जरूरत है तो बस उसे निखारने की। खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम सोमवार को पैलेडियम बैंकट हॉल में मित्तल क्लासिज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जेई व नीट पेपर में टॉप रैंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं दी।

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश भारत ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। विकसित और आत्मनिर्भर भारत विजन भारत देश को आत्मनिर्भर और समृद्ध अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए सरकार का दूरदर्शी विजन है।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण आंचल के युवा भी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। खेल मंत्री ने सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में इसी प्रकार पूरी मेहनत से सफल होकर देश-प्रदेश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों को पूरा मान-सम्मान दे रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं से मैडल जीतने वाले खिलाडिय़़ों को सरकारी नौकरी के साथ-साथ करोड़ों रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है।

इस अवसर पर विद्यार्थी चैतन्य गर्ग द्वारा जेई एक्जाम में 451 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करने पर मित्तल क्लासिज की ओर से 21 हजार रुपए का चैक दिया गया। वहीं मित्तल क्लासेज द्वारा वर्ष में कक्षा 1 से 10वीं के लिए आयोजित की जाने वाली एमएसईसी वाली परीक्षा में टॉप टेन रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप, टेबलेट और मोबाइल फोन तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और कवि श्याम सुंदर अकिंचन द्वारा प्रस्तुत की गई कविता व दोहों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, मित्तल क्लासेज के संस्थापक गौरव मित्तल व ललित मित्तल, पवन आनंद, चेयरमैन राजेंद्र बंसल, गुलशन गोयल, देवेंद्र सौरोत, विष्णु गौड़, सहित विद्यार्थी, अभिभावक व मित्तल क्लासेज पलवल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top