सोनीपत, 30 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के हलालपुर गांव स्थित एक शराब ठेके से दो नव
नियुक्त सेल्समैन ठेके की पूरी नकदी लेकर फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच
गया है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
शराब ठेकेदार अनिल कुमार ने बताया कि उसने हलालपुर गांव में
ठेका ले रखा है। पंद्रह दिन पहले ही उसने सौरव यादव और कुलदीप यादव को सेल्समैन के
रूप में नियुक्त किया था। दोनों उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं। बीते
दिन दोनों सेल्समैन करीब एक लाख 7 हजार 300 रुपये की रकम लेकर रात में फरार हो गए।
अगले दिन जब ठेकेदार ठेके पर पहुंचा, तो वहां ताला लटका मिला।
ठेकेदार द्वारा प्रारंभिक जांच करने पर दोनों के मोबाइल नंबर
बंद मिले। अनिल कुमार ने पुलिस को ठेके का बिक्री पर्चा भी सौंपा जिसमें उस दिन की
नकदी और बिक्री का ब्यौरा दिया गया था। सैदपुर पुलिस चौकी द्वारा शिकायत के आधार पर एचसी सुमित की
रिपोर्ट के आधार पर रविवार की रात मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच मंगल सैन को सौंपी
गई है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
