Uttrakhand

क्षतिग्रस्त भवनों में नहीं होगा कक्षाओं का संचालन

school opening

हल्द्वानी, 30 जून (Udaipur Kiran) । गर्मियों को छूट्टियां खत्म होने के बाद मंगलवार से सरकारी स्कूल खुल जाएंगे और पहली कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया फिर शुरू होगी। क्षतिग्रस्त भवनों में नहीं कक्षाओं का संचालन नहीं होगा।

नैनीताल जिले में शासकीय और अशासकीय 1300 से अधिक स्कूल हैं। इनमें से कई विद्यालयों के भवन क्षतिग्रस्त हैं। ऐसे में बरसात में इसके गिरने का खतरा रहता है। इसे देखते हुए सीईओ जीआर जायसवाल ने बरसात और आपदा की संभावना के बीच क्षतिग्रस्त भवनों में कक्षाओं का संचालन नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों के भवन पुराने हो चुके हैं। इसलिए इनमें कक्षाओं को संचालन नहीं किया जाए।

इधर,पहली कक्षा में उम्र सीमा में जुलाई तक की छूट मिलने के बाद बच्चों को एक बार फिर पहली कक्षा में प्रवेश का मौका मिलेगा। पहले पहली कक्षा में प्रवेश उन्हीं बच्चों को दिया जा रहा था, जितकी आयु एक अप्रैल को छह वर्ष पूरी हो रही है। लेकिन शासन ने अब अभिभावकों और बच्चों को राहत देते हुए एक जुलाई तक जिनकी उम्र छह वर्ष पूरी हो रही है, उन्हें पहली कक्षा में प्रवेश का मौका दिया है। कई बच्चों को मई और जून में छह वर्ष पूरे हो रहे थे। इसके बाद अब इन बच्चों को भी एक जुलाई से स्कूल खुलने के बाद प्रवेश दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top