Uttar Pradesh

काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अर्जी

b68eb4f4318ae98a0fea072e8de50602_93122702.jpg

वाराणसी, 30 जून (Udaipur Kiran) । काशी के कोतवाल माने जाने वाले बाबा कालभैरव के दरबार में एक श्रद्धालु ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध धार्मिक अपमान का आरोप लगाते हुए अर्जी दाखिल की है।

सोमवार को दरबार में पहुंचकर श्रद्धालु अनुपम राय ने बाबा कालभैरव को संबोधित करते हुए एक लिखित अर्जी सौंपी, जिसमें उन्होंने गृहमंत्री के आचरण पर आपत्ति जताई और उन्हें सनातन धर्म की परंपराओं के प्रति श्रद्धा रखने की सलाह दी।

अर्जी में श्रद्धालु ने उल्लेख किया है कि बीते 24 जून को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बाबा कालभैरव के दर्शन हेतु पधारे थे। गर्भगृह में विधिवत दर्शन और पूजन के पश्चात, मंदिर की परंपरा अनुसार पुजारी उन्हें अभिमंत्रित कर नजर उतारने की प्रक्रिया कर रहे थे। इसी दौरान, गृहमंत्री ने पुजारी को बीच में रोकते हुए कहा — अब बस करो।

श्रद्धालु का कहना है कि मंत्रोच्चारण को बीच में रोकना न केवल मंत्र का, बल्कि देवता, पुजारी एवं पूरे धर्माचार का अपमान है। अर्जी में मांग की गई है कि बाबा स्वयं इस घटना का संज्ञान लें और काशी की जनता व सनातन धर्म के साथ न्याय हो।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top