
उमरिया, 30 जून (Udaipur Kiran) । इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता, कभी न कभी सामने आ ही जाता है और उसका परिणाम जरूरी नहीं कि अच्छा ही हो, कई अवसरों पर बुरा भी होता है। इसी तरह के एक मामले में प्रेम प्रसंग में चलते एक युवक को अपनी जान गँवानी पड़ी है, पुलिस जाँच में जुटकर सही तथ्य खोजने में लगी है।
दरअसल, जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम सिगुड़ी के भर्री टोला के किनारे खून से लथपथ लाश पड़ी होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया, पुलिस को भी खबर दी गई। सूचना मिलते ही मानपुर थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले अपने स्टॉफ सहित घटना स्थल पर पहुंचे और वहां पड़े शव की शिनाख्त ग्राम सिगुड़ी निवासी आशादीन उर्फ़ तम्मा साहू पिता सुखइया साहू उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस की प्रारंभिक खोज में सामने आया कि हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है और मृतक घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पाया गया। वहीं सर में लाठी डंडे से मारने एवं गहरे घाव के निशान पाये गये। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया और आगे की जाँच जारी रखी है।
इस घटना को लेकर मानपुर प्रभारी थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले ने सोमवार को बताया कि ग्राम सिगुड़ी निवासी आशादीन साहू उर्फ़ तम्मा साहू पिता सुखईया साहू उम्र करीब 45 वर्ष का शव ग्राम सिगुड़ी के भर्री टोला के पास पाया गया, जिसके बाद मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है । वहीं शव की स्थिति देख कर धारा 103(1) एवं 238 हत्या का प्रकरण दर्ज कर जाँच की जा रही है, जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुरेन्द्र त्रिपाठी
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
