Madhya Pradesh

गुना : बारिश के बीच भक्तों को दर्शन देने रथ में निकले भगवान जगन्नाथ

बारिश के बीच भक्तों को दर्शन देने रथ में निकले भगवान जगन्नाथ
बारिश के बीच भक्तों को दर्शन देने रथ में निकले भगवान जगन्नाथ
बारिश के बीच भक्तों को दर्शन देने रथ में निकले भगवान जगन्नाथ

गुना, 29 जून (Udaipur Kiran) । स्नान पूर्णिमा पर स्नान के बाद बीमार पड़े भगवान जगन्नाथ जी १५ दिन के विश्राम के बाद रविवार को अपने भक्तों को दर्शन देने निकले। भैया बलदाऊ एवं बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर भगवान जगन्नाथ जी शहर भ्रमण में निकले। इस दौरान बरसते बादलों ने भी भगवान का अभिषेक कर अपनी भक्ति को समर्पण को प्रस्तुत किया। इस दौरान कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही। बीच -बीच में निकली तेज धूप के कारण गर्मी और उमस ने भी लोगों को परेशान किया। बावजूद इसके श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। रथ यात्रा में हजारो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इनमें महिलाएं एवं बच्चों की संख्या भी उल्लेखनीय रही। सभी श्रद्धालुओं में भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचने की होड़ मची रही। रथ यात्रा में तीनों भैया-बहनों के दर्शन कर श्रद्धालु अविभूत देखने को मिले। इस दौरान भक्ति में सराबोर होकर श्रद्धालु जमकर नाचे और जय जगन्नाथ के जयघोष से आसमान गुंजा दिया।

बैंडबाजों एवं जयकारों के साथ शुरु हुई रथ यात्रा

इस्कान द्वारा आयोजित भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा पुरानी जज्जी के पास से बैंडबाजों के साथ शुरु हुई। आरती और जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ निकली इस यात्रा में झांकी और बैलगाड़ी भी शमिल थीं। इस्कॉन से जुड़े साध वाद्य यंत्र बजा रहे थे। एक रथ में सवार भगवान जगन्नाथ जी, भैया बलदाऊ एवं बहन सुभद्रा का चित्ताकर्षक श्रंगार मन मोहने में लगा हुआ था। श्रद्धालु जहां उनके दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो रहे थे तो रथ खींचने के साथ ही यात्रा के आगे झाड़ू लगाने के लिए भी उनमें होड़ देखने को मिली।

भगवान की एक झलक पाने आतुर दिखे श्रद्धालु

भगवान की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु आतुर देखने को मिले। रथयात्रा में तो हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ही। साथ ही रास्ते भर सडक़ किनारे, घरों की बाल्किनयों, छतों पर खड़े होकर भी श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए और पुष्प वर्षा कर जय जगन्नाथ का जयघोष किया, वहीं जगह-जगह रथ यात्रा का स्वागत कर भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा

Most Popular

To Top