
जम्मू, 29 जून (Udaipur Kiran) । गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल (जीजीएम) साइंस कॉलेज, जम्मू में रवोवर को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस बड़े उत्साह और शैक्षणिक भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार गुप्ता की समग्र देखरेख में हुआ। इस अवसर पर शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (स्कॉस्ट) जम्मू के प्रोफेसर और सांख्यिकी एवं कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मुनीश कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने संबोधन में डॉ. शर्मा ने कहा कि सांख्यिकी केवल अंकों की गणना नहीं, बल्कि सामाजिक और वैज्ञानिक वास्तविकताओं को समझने का एक प्रभावशाली उपकरण है, जो सतत विकास के लिए सूचित निर्णय लेने में मदद करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सांख्यिकी को हर विषय का अनिवार्य हिस्सा मानें और इसे वास्तविक समस्याओं के समाधान और समाज में योगदान देने के सशक्त साधन के रूप में अपनाएं।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह दिन प्रतिवर्ष प्रो. पी.सी. महालनोबिस की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो भारत के महान सांख्यिकीविद् थे। उन्होंने कहा कि यह दिन छात्रों में सांख्यिकीय सोच को बढ़ावा देने का एक अवसर है। डॉ. गुप्ता ने यह भी घोषणा की कि इस शैक्षणिक सत्र से कॉलेज में एफवाईयूजी प्रोग्राम के अंतर्गत सांख्यिकी को माइनर विषय के रूप में शुरू किया गया है, जो छात्रों को बहुविषयक और विश्लेषणात्मक कौशल से सुसज्जित करेगा।
कार्यक्रम का समापन एक संवादात्मक सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में सांख्यिकी की उपयोगिता पर चर्चा की। इसने यह स्पष्ट किया कि सांख्यिकी शिक्षा, अनुसंधान और राष्ट्रीय विकास में कितनी प्रासंगिक है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
