Jammu & Kashmir

बावा भैड देवस्थान ट्रस्ट ने विकास कार्यों की अनदेखी पर जताई चिंता

जम्मू, 29 जून (Udaipur Kiran) । श्री बावा भैड देवस्थान ट्रस्ट ने रविवार को कटल बटल, तहसील नगरोटा स्थित पावन देवस्थान परिसर में आयोजित एक बैठक में देवस्थान और आसपास के क्षेत्रों में लंबित विकास कार्यों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। ट्रस्ट का कहना है कि इन अधूरे विकास कार्यों के चलते हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में पूर्व उपायुक्त बी.एस. जम्वाल, एनएमसी अध्यक्ष सुभाष शास्त्री, ट्रस्ट अध्यक्ष बलवंत सिंह, महासचिव रमेश शर्मा, डोगरा ब्राह्मण प्रबंधन समिति अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा सहित कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में बताया गया कि ट्रस्ट के प्रयासों से गांव ऐथम से देवस्थान तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव पहले ही तैयार कर संबंधित विभाग को भेजा जा चुका है, जिसमें केंद्र सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है। लेकिन, अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ट्रस्ट सदस्यों ने जम्मू क्षेत्र के सभी विधायकों से अपील की कि वे इस मुद्दे को उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष प्राथमिकता के साथ उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों के जनप्रतिनिधियों ने इस पवित्र स्थल की उपेक्षा की, जबकि यहाँ प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

ट्रस्ट ने उपमुख्यमंत्री और स्थानीय सांसद से भी अनुरोध किया कि वे इस धार्मिक स्थल के विकास में सहयोग दें, जिससे न केवल क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। साथ ही, ट्रस्ट ने एलजी और मुख्यमंत्री से बावा भैड देवस्थान के दौरे की अपील की और इसे जम्मू के पर्यटक मानचित्र में शामिल करने की मांग की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top