Jammu & Kashmir

संस्कृत संवर्धन पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता नर हरि सिंह से की भेंट

संस्कृत संवर्धन पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता नर हरि सिंह से की भेंट

जम्मू, 29 जून (Udaipur Kiran) । श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर (ठठर), जम्मू-कश्मीर के प्रतिनिधिमंडल ने आज सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता नर हरि सिंह से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा देववाणी संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता नर हरि सिंह जी ने ट्रस्ट की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि “आज के आधुनिक युग में जब पारंपरिक भाषाएं और सांस्कृतिक मूल्यों का क्षरण हो रहा है, ऐसे समय में श्री कैलख ट्रस्ट संस्कृत जैसे दिव्य भाषा को पुनः जनमानस तक पहुँचाने का सराहनीय प्रयास कर रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री, जो एक स्टेट अवॉर्डी युवा विद्वान हैं, अपनी निष्ठा, ज्ञान और कर्मठता से संस्कृत प्रचार के माध्यम से समाज में जागरूकता फैला रहे हैं, यह अत्यंत प्रशंसनीय है।”

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने कहा, यह जम्मू-कश्मीर के लिए गौरव का विषय है कि नर हरि सिंह जैसे प्रबुद्ध और समर्पित अधिवक्ता विश्व पटल पर जम्मू-कश्मीर की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं। हमें गर्व है कि वे हमारे प्रदेश से हैं और भारतीय न्याय प्रणाली में उनकी विशिष्ट भूमिका रही है। उनके जैसे व्यक्तित्वों से प्रेरणा मिलती है। भेंट के दौरान श्री कैलख ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुनील शर्मा एवं ट्रस्ट सदस्य महेश सिंह जसरोटिया भी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से नर हरि सिंह जी को ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित ‘सरल संस्कृत बोध’ पुस्तिका भेंट की और भविष्य में विधि, संस्कृति एवं संस्कृत के समन्वय पर संयुक्त कार्यक्रम आयोजित करने के विषय में विचार साझा किए। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट निरंतर संस्कृत, ज्योतिष, और भारतीय परंपराओं के संवर्धन हेतु कार्यरत है और ऐसे प्रबुद्ध जनों से संवाद के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top