
जम्मू ,9 जून (Udaipur Kiran) । भारत-पाक सीमा के करीब सुचेतगढ़ पर बने एक प्राचीन मंदिर में आज भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा सीए समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा सीए ने अपने संबोधन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 123वें एपिसोड में पर चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने आज फिर देशवासियों से कई प्रेरणादायक विषयों पर बात की है। उन्होंने कहाकि पीएम ने अपने संबोधन में भारत द्वारा अंतरिक्ष में हासिल की नई उपलब्धियों का बखान किया है। इसके अलाला उन्होंने देश विदेश में योग दिवस मनाने की बात करते हुए योग का लाभदायक बताया है। वहीं एक प्रधान एक निशान एक संविधान का नारा देने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। वहीं, पौधारोपण कार्यक्रम भी रखा गया। मालूम हो कि भारत पाक सीमा के सुचेतगढ़ क्षेत्र के तहत बॉर्डर आउटपोस्ट ऑक्ट्रॉय पड़ती है, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बाद में इस आउटपोस्ट पर तैनात मैक सीमा सुरक्षा बल के जवानों तथा अफसर के साथ मुलाकात की। ऑपरेशन सिंदूर के तहत उनकी भूमिका की जमकर तारीफ करते हुए उनकी होंसला अफजाई की। इस मौके पर उनके साथ सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रोफेसर गारु राम भगत, पार्टी के जम्मू बॉर्डर जिला के प्रधान रिंकू चौधरी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता व नागरिक भी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बुपिंदर सिंह
