
जम्मू, 29 जून (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर संत समाज न्यास की एक महत्वपूर्ण कोर ग्रुप बैठक रविवार को महंत राजेश बिट्टू जी के संचालन और महंत शांति गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में जम्मू में सम्पन्न हुई। इस बैठक में कठुआ, सांबा, उधमपुर और जम्मू के संतों ने भाग लिया। बैठक में श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई, विशेष रूप से लखनपुर में महंत शांति गिरी जी द्वारा आयोजित पारंपरिक स्वागत और विशाल लंगर सेवा, जो 1 जुलाई से आरंभ होगी, प्रमुख विषय रहा। संत समाज द्वारा इस सेवा को यात्रा के पहले प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं के लिए समर्पित किया गया है। संत समाज ने धारी प्रयाग में प्रस्तावित कुंभ आयोजन को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय भी लिया, ताकि अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं पर कोई दबाव न पड़े।
बैठक में महंत राजेश बिट्टू जी ने विशेष अपील करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए कठुआ, सांबा, उधमपुर और रामबन जिलों के मंदिरों को ठहराव के लिए उपयोग में लाया जाए। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि वे इन मंदिरों को अस्थायी आवास केंद्रों के रूप में मान्यता दें और सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कठुआ के उपायुक्त और जम्मू के डीआईजी का आभार भी प्रकट किया, जिन्होंने संत समाज के प्रयासों में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर परम आदरणीय मोहन गिरी जी, नारायण दास शास्त्री जी महाराज, महामंत्री मोहन भारती जी महाराज, जसमेर बाबा जी, राजेश गिरी जी महाराज और साईं दास जी महाराज सहित अनेक संतगण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
