Jammu & Kashmir

किश्तवाड़ जिला अस्पताल में पहला फेको यूनिट स्थापित, नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि

किश्तवाड़ जिला अस्पताल में पहला फेको यूनिट स्थापित, नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि

जम्मू, 29 जून (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि के तहत जिला अस्पताल किश्तवाड़ में रविवार को पहली बार फेकोइमल्सिफिकेशन यूनिट का उद्घाटन किया गया। इस अत्याधुनिक यूनिट का उद्घाटन किश्तवाड़ की विधायक शगुन परिहार ने उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा एवं शशि कांत गिरी, प्रभारी प्रमुख, क्वार परियोजना की उपस्थिति में किया। यह यूनिट मोतियाबिंद की अत्याधुनिक, बिना टांके वाली और दर्द रहित सर्जरी की सुविधा प्रदान करेगी। यह पूरे जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी जिला अस्पताल में स्थापित होने वाला पहला फेको यूनिट है, जो किश्तवाड़ जिले के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ है।

इस यूनिट की स्थापना क्वार हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के पर्यावरण प्रबंधन योजना के तहत लगभग 50 लाख रूपये की लागत से की गई है। इस अवसर पर विधायक शगुन परिहार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, यह किश्तवाड़ जिला अस्पताल के लिए पहली और बड़ी उपलब्धि है, जिससे जिले के लोगों को अब अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा सुविधाएं अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि अब मोतियाबिंद के मरीजों को जम्मू या अन्य बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और आर्थिक संसाधनों की बचत होगी। यह यूनिट इलाज को तेज, सुरक्षित और अधिक प्रभावी बनाएगी। इस अवसर पर जसप्रीत सिंह (ग्रुप सीनियर मैनेजर – पर्यावरण, क्वार प्रोजेक्ट), डॉ. युधवीर सिंह कोतवाल (मेडिकल सुपरिटेंडेंट जिला अस्पताल किश्तवाड़) सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं अस्पताल स्टाफ उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top