जम्मू, 29 जून (Udaipur Kiran) । नेशनल सेक्युलर फोरम (एनएसएफ) की यूनिवर्सिटी इकाई द्वारा रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता सेनानी राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी की जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टी.आर. शर्मा (केएएस रिटायर्ड) ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विकास शर्मा, जिला समन्वयक जम्मू और जोनल सचिव जेकेएनसी, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुखदेव सिंह, राज्य अध्यक्ष एनएसएफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान फोरम के कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के लिए उनके बलिदान को याद किया।
मुख्य वक्ता डॉ. विकास शर्मा ने राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे काकोरी कांड के मुख्य सूत्रधार और हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य थे। उन्होंने कहा कि ऐसे क्रांतिकारियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, जिनकी कुर्बानियों से देश को आज़ादी मिली। डॉ. सुखदेव सिंह ने कहा कि लाहिड़ी को 9 अगस्त 1925 के काकोरी ट्रेन डकैती मामले में गिरफ्तार किया गया था और लखनऊ में मुकदमे के बाद उन्हें 17 दिसंबर 1927 को गोंडा जेल में फांसी दी गई। वे महज 26 वर्ष की उम्र में शहीद हुए।
टी.आर. शर्मा ने युवाओं को आत्मकेंद्रित दृष्टिकोण छोड़कर राष्ट्र के विकास में योगदान देने का संदेश दिया। उन्होंने लाहिड़ी की वीरता की कहानी साझा करते हुए बताया कि फांसी से एक दिन पूर्व, उन्होंने अपने छोटे भाई से कहा था कि यह गर्व की बात है कि मैं देश के लिए जा रहा हूँ, मैं फिर जन्म लूंगा… देश को आज़ाद कराने।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
