—दोनों बाबतपुर के एक होटल में काम करते थे,सिर पर चोट के निशान
वाराणसी, 29 जून (Udaipur Kiran) । शिवपुर थाना क्षेत्र के नेपाली बाग मोहल्ले में रविवार को एक होटल कर्मी का शव उसके किराए के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की तीसरी पत्नी रिया अपने बच्चे के साथ लापता है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान जौनपुर जिले के नेवढ़िया स्थित अथेरा गांव निवासी विकास रावत (40 ) के रूप में हुई है। वह अपनी तीसरी पत्नी रिया और उसके बच्चे के साथ नेपाली बाग में चंदा देवी नामक महिला के मकान में किराए पर रहता था। दोनों पति-पत्नी बाबतपुर स्थित एक होटल में काम करते थे।
—मृतक के सिर पर चोट, पत्नी गायब
पड़ोसियों के अनुसार, विकास और रिया अक्सर शराब पीने के बाद आपस में झगड़ा करते थे। शनिवार रात को भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। रविवार सुबह कमरे में विकास का शव देख मकान मालकिन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार, एसीपी विद्युत सक्सेना और थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ कमरे में छानबीन की।
घटना की जानकारी मिलते ही विकास के माता-पिता और उसकी पहली पत्नी रीता रावत बच्चों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के पिता विजयी रावत ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या हुई है और इसमें उसकी तीसरी पत्नी रिया का हाथ हो सकता है, जो वारदात के बाद से फरार है।
परिजनों ने बताया कि विकास की पहली शादी रीता रावत से हुई थी, जिससे उसे तीन बच्चे हैं। परिवार से अलग होने के बाद विकास कुछ समय एक मुस्लिम महिला के साथ रहा। फिर होटल में साथ काम करने वाली रिया से मंदिर में विवाह कर लिया। परिजनों के मुताबिक रिया अक्सर गांव आकर पहली पत्नी रीता से झगड़ा करती थी। जिससे तंग आकर रीता मायके चली गई।
इस संबंध में डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार ने कहा कि मृत्यु की परिस्थितियां संदिग्ध हैं। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। रिया की तलाश की जा रही है ।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
