Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू के पूर्व छात्रों से संवाद व सहयोग विकास में महत्वपूर्ण कड़ी सिद्ध होगी: प्रो. सुधांशु पांड्या

पूर्व छात्रों ने विश्वविद्यालय के विभाग का किया भ्रमण

कानपुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए सत्र 2012-14 के पूर्व छात्रों ने विभाग का भ्रमण किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजकुमार गुप्ता डिप्टी मैनेजर, सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम, कृपा शंकर राजपूत ब्रांच प्रमुख, श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड उपस्थित रहे। यह जानकारी रविवार को स्कूल ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. सुधांशु पांड्या ने दी।

निदेशक ने बताया कि पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों के बीच यह संवाद और सहयोग विभाग के सतत विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी सिद्ध होगी। पूर्व छात्रों ने विभाग की वर्तमान उपलब्धियों, अधोसंरचना एवं अकादमिक वातावरण का अवलोकन किया और प्रसन्नता व्यक्त की। पूर्व छात्रों ने विभाग के निदेशक के साथ डॉ. विवेक सचान निदेशक कैंपस एलुमनी एसोसिएशन से भेंट कर आगामी समय में वर्तमान विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

निदेशक डॉ. सुधांशु ने बताया कि अपने संबोधन में पूर्व छात्रों ने विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम एक एनएएसी ए++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top