Sports

गुवाहाटी में 32वीं असम राज्य एक्वाटिक चैम्पियनशिप की मेज़बानी को लेकर उत्साह

गुवाहाटी में 32वीं असम राज्य एक्वाटिक चैम्पियनशिप की मेज़बानी से संबंधित तस्वीर।

गुवाहाटी, 29 जून (Udaipur Kiran) । डॉ. जाकिर हुसैन एक्वाटिक कॉम्प्लेक्स, सरुसजई में आगामी 2 से 4 जुलाई तक 32वीं असम राज्य एक्वाटिक चैम्पियनशिप आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता का आयोजन असम स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा ऑल कामरूप डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है।

असम स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव भास्कर रंजन दास, प्रचार सचिव मुकुटेश्वर गोस्वामी और कामरूप जिला संघ के सचिव नवज्योति गोगोई ने रविवार को बताया कि इस अंतर-जिला प्रतियोगिता में राज्यभर से कुल 432 तैराक भाग लेंगे। चैम्पियनशिप के सभी इवेंट अंतरराष्ट्रीय एक्वाटिक खेल संस्था फीना के नियमानुसार कराए जाएंगे।

प्रतियोगिता में केवल तैराकी ही नहीं, डाइविंग और वॉटर पोलो की प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित होंगी। आयोजन की औपचारिक शुरुआत 2 जुलाई की सुबह होगी और समापन 4 जुलाई की शाम में होगा। पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन की मेज़बानी को लेकर गुवाहाटी के लोगों में काफी उत्साह है। ———–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top