Uttrakhand

शिवसैनिकों ने की सावन में मांस अंडे की दुकानों पर प्रतिबंध की मांग

ज्ञापन देते शिव सैनिक

हरिद्वार, 29 जून (Udaipur Kiran) । जिला प्रमुख विशाल शर्मा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर सावन में मांस, अंडे आदि की दुकानों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग की है। विशाल शर्मा ने कहा कि सावन में तमाम राज्यों से शिवभक्त कांवड़ लेने हरिद्वार आते हैं। शिवभक्तों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। इसके लिए मांस अंडा आदि की दुकानों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाना जरूरी है।

ज्ञापन देने वालों में सीताराम प्रजापति, प्रदेश सचिव चंद्रशेखर चौहान, सोनू धीमान, पवन कुमार, सचिन धीमान, विकास कुमार, प्रमोद कुमार, गजेंद्र चौधरी, सनी बाल्मिक आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top