HimachalPradesh

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन : मैक्लोडगंज में दो सड़क मार्ग रहेंगे वनवे

धर्मशाला, 29 जून (Udaipur Kiran) । राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन (सीपीए) भारत क्षेत्र, जोन-दो का वार्षिक सम्मेलन सोमवार से कांगड़ा जिले के तपोवन विधानसभा भवन धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में भाग लेने वाले देश भर के प्रतिनिधियों के काफिले के आवागमन में किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसलिए इस दौरान मैक्लोडगंज में दो सड़क मार्गों को केवल वनवे के रूप में प्रयोग में लाया जाएगा। हालांकि दिन भर मार्ग सामान्य रूप से आवाजाही के लिए सूचारू रहेंगे। मात्र लोकसभा अध्यक्ष व अन्य राज्यों के अध्यक्षों की आवाजाही के दौरान ही वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी। जिसमें मैक्लोडगंज के फरसेटगंज मुख्य चौक-गोरखा चौक-टैंगल वुड-बाइफर्केशन- ठंडी सड़क-होटल हयात रीजेंसी तक रहेगा। जबकि टैंगलवुड चौक-डल लेक चौक-सतोबरी चौक-होटल इंद्रप्रस्थ तक भी वनवे अतिथियों की आवाजाही के दौरान किया जाएगा।

उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि राष्ट्रमंडल समेल्लन के दौरान सार्वजनिक सड़कों, बस स्टैंड, बस ठहराव के स्थानों, पार्किंग और धर्मशाला नगर निगम के अधिकार क्षेत्र के तहत अन्य स्थानों पर उचित ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मैक्लोडगंज में दो सड़क मार्गों को राष्ट्रमंडल के प्रतिनिधियों की आवाजाही के समय वनवे किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top