Jharkhand

मारवाड़ी ब्राह्मण सभा ने रांची में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण

रांची, 29 जून (Udaipur Kiran) । मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, रांची की ओर से रविवार को मारवाड़ी ब्राह्मण भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के उन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना था, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का नाम रौशन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्र ने शिरकत की। अपने प्रेरणास्पद संबोधन में उन्होंने कहा कि जीवन में ऊंचाई तक पहुंचना बड़ी बात नहीं, असली सफलता है उस ऊंचाई पर टिके रहना।

विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश शर्मा, सीए (अध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन) ने समाज के बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्हें न केवल शिक्षा में उत्कृष्ट होना चाहिए, बल्कि परिवार और समाज में अपनी प्रतिष्ठा भी स्थापित करनी चाहिए।

समारोह में वेदांत शर्मा, यशस्वी शर्मा, अवतांश शर्मा (कैट), नैतिक जोशी, तेजस्विनी जोशी, शौर्य शर्मा, हर्षिता जोशी, मयंक भारद्वाज, जिज्ञासा शर्मा, शुभ वशिष्ठ, जय किशन वशिष्ठ (सीए), आलोक दाधीच (सीएफए ), दक्ष शर्मा सहित कुल 20 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को मोमेंटो और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये छात्र सीए, कैट, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लाकर समाज का गौरव बने।

सभा के अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने स्वागत भाषण दिया, जबकि मंत्री कृष्णा लाल शर्मा ने आभार जताया। कार्यक्रम संयोजक श्याम सुंदर गोवला ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की।

सह संयोजक मनीष शर्मा और दीपक शर्मा के साथ कमल शर्मा व नथमल शर्मा ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष गुलाब शर्मा, उपमंत्री महेंद्र शर्मा, बसंत कुमार मित्तल (अध्यक्ष, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन) सहित बड़ी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य, समाजसेवी, महिलाएं और युवा मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top