Uttrakhand

स्वास्थ्य संवाद व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 216 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

शिविर में मौजूद अतिथि।

देहरादून, 29 जून (Udaipur Kiran) । देहरादून के मोथरोवाला स्थित अमोलाज रेस्टोरेंट में सामाजिक संगठन ‘विचार एक नई सोच’ और 17 सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य संवाद एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 216 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो ज़रूरतमंदों के लिए जीवनदायी साबित होगा।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अरूण चमोली, सचिव राकेश बिजलवाण, संरक्षक डॉ. एसडी जोशी, अरूण शर्मा, मनोज इष्टवाल, जय प्रकाश अमोला, उपाध्यक्ष घनश्याम जोशी, सह सचिव अवधेश नौटियाल, कोषाध्यक्ष अमित अमोली, मीडिया सचिव रमन जायसवाल, सांस्कृतिक सचिव जगमोहन मौर्य, सह मीडिया सचिव शिवराज राणा सहित सभी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पोली, संस्था के सचिव राकेश बिजलवाण ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि विधायक रायपुर उमेश शर्मा काउ ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके। ।

इस अवसर पर अपर सचिव मुख्यमंत्री व सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा यह देखना अत्यंत प्रेरणादायक है कि युवा वर्ग बड़ी संख्या में रक्तदान के लिए आगे आ रहा है। यह दर्शाता है कि हमारी नई पीढ़ी सामाजिक सरोकारों के प्रति कितनी सजग है।

*स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान सराहनीय- डॉ. आशुतोष सयाना*

इस अवसर पर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, ने कहा स्वैच्छिक रक्तदान से हमें जरूरतमंद मरीजों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराने में मदद मिलती है। यह कार्य चिकित्सा व्यवस्था का महत्वपूर्ण आधार बनता जा रहा है। हमें अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए जागरूक करना होगा।

इस अवसर पर सचिव मंडी समिति अजय डबराल ने कहा संस्था का यह आयोजन एक सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने का जीवंत उदाहरण है। समाज के हर वर्ग को इस तरह के प्रयासों में भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम की प्रमुख सहयोगी संस्था पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष और उप-निदेशक सूचना रवि बिरजानियां ने कहा इस आयोजन में विभिन्न संस्थाओं की सहभागिता यह सिद्ध करती है कि जब हम एकजुट होते हैं, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।

इस अवसर पर ललित जोशी, चेयरमैन, सीआईएमएस कॉलेज ने कहा हम सभी को अपने जीवन का एक छोटा हिस्सा समाज के नाम समर्पित करना चाहिए।

इस अवसर पर कुंती फाउंडेशन के दिग्मोहन नेगी, उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी, डॉ. एसडी जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए।

21 व्यक्तियों का हुआ सम्मान*

इस मौके पर स्वास्थ्य व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए 21 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। जिनमें अर्जुन सिंह बिष्ट, अनिल सती, सुरेश भट्ट, प्रशांत रावत, विजय रावत, आशीष ध्यानी, राजेश पोलखोल बहुगुणा, वैभव गोयल, विनोद मुसान, सुबोध भट्ट, जगमोहन डांगी, बहादुर, चन्दर एस कैंतुरा, बीर सिंह पंवार धनराज, अनुराग शुक्ला आदि को सम्मानित किया गया।

—–

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top