
दुमका, 29 जून (Udaipur Kiran) । जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखजोरा नाग मंदिर के सामने तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किशोरी अपने दोस्तों के साथ नाग मंदिर में पूजा करने गई थी। दोस्तों ने बताया कि पानी में डुबकी लगाने के बाद किशोरी ऊपर नहीं आयी। ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में उसे निकाला और डॉक्टर के पास लेकर गए। तब तक शायद बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृत युवती छोटी कुमारी (14) नोनीहाट पंचायत के नोनीगांव निवासी किशुन मांझी की छोटी पुत्री थी। इधर लड़की की मौत की खबर सुन कर परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
