
नई दिल्ली, 29 जून (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान हुई खरीद-बिक्री के कारण देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 2.34 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इनमें सबसे अधिक फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। दूसरी ओर, टॉप 10 में शामिल सिर्फ एक कंपनी के मार्केट कैप में इस सप्ताह 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आ गई।
बीते सप्ताह के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) बजाज फाइनेंस, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में 2,34,565.53 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर, इंफोसिस के मार्केट कैप में 5,494.80 करोड़ रुपये की गिरावट आ गई। 16 जून से 20 जून के बीच हुए कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 69,556.91 करोड़ रुपये बढ़ कर 20,51,590.51 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसी तरह भारती एयरटेल का मार्केट कैप 51,860.65 करोड़ रुपये उछल कर 11,56,329.94 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 37,342.73 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 15,44,624.52 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।
इसी तरह बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 26,037.88 करोड़ रुपये बढ़ कर 5,88,213.55 करोड़ रुपये के स्तर पर, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 24,649.73 करोड़ रुपये उछल कर 10,43,037.49 करोड़ रुपये के स्तर पर, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप 13,250.87 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,05,523.65 करोड़ रुपये के स्तर पर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का मार्केट कैप 8,389.15 करोड़ रुपये बढ़ कर 7,18,788.90 करोड़ रुपये के स्तर पर, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 3,183.91 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 12,45,761.80 करोड़ रुपये के स्तर पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 293.70 करोड़ रुपये बढ़ कर 5,41,850.99 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।
दूसरी ओर, इंफोसिस का मार्केट कैप 5,494.80 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,68,256.29 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 20,51,590.51 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक (कुल मार्केट कैप 15,44,624.52 करोड़ रुपये), टीसीएस (कुल मार्केट कैप 12,45,761.80 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (कुल मार्केट कैप 11,56,329.94 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (कुल मार्केट कैप 10,43,037.49 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कुल मार्केट कैप 7,18,788.90 करोड़ रुपये), इंफोसिस (कुल मार्केट कैप 6,68,256.29 करोड़ रुपये), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (कुल मार्केट कैप 6,05,523.65 करोड़ रुपये), बजाज फाइनेंस (कुल मार्केट कैप 5,88,213.55 करोड़ रुपये) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (कुल मार्केट कैप 5,41,850.99 करोड़ रुपये) के नाम सबसे मूल्यवान टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट में दूसरे से दसवें स्थान पर बने रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
