Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर संत समाज न्यास की बैठक जम्मू में आयोजित की गई

जम्मू-कश्मीर संत समाज न्यास की बैठक जम्मू में आयोजित की गई

जम्मू, 29 जून (Udaipur Kiran) । आज जम्मू में जम्मू-कश्मीर संत समाज न्यास की कोर ग्रुप बैठक हुई जिसका संचालन महंत राजेश बिट्टू जी और अध्यक्षता महंत शांति गिरी जी महाराज ने की। कठुआ, सांबा, उधमपुर और जम्मू से संतों ने भाग लिया। मुख्य विषयों में श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारी विशेष रूप से तीर्थयात्रियों के लिए मुख्य प्रवेश बिंदु

लखनपुर में महंत शांति गिरि जी द्वारा आयोजित पारंपरिक स्वागत और पूर्ण पैमाने पर लंगर सेवा शामिल है। जो 1 जुलाई से शुरू होती है। चर्चा संत समाज के नेतृत्व ढांचे के विस्तार और अमरनाथ यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण धारी प्रयाग में नियोजित कुंभ आयोजन को स्थगित करने पर भी केंद्रित रही।

महंत राजेश बिट्टू ने आगामी श्री अमरनाथ यात्रा के भक्तों साथ ही स्थानीय प्रशासकों और सरकार से अपील की है कि वे तीर्थयात्रियों के आवास के लिए कठुआ, सांबा, उधमपुर और रामबन क्षेत्रों में मंदिरों का उपयोग करने पर विचार करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संत समाज सभी यात्रियों का हार्दिक स्वागत करता है। उन्होंने व्यवस्थाओं को सुविधाजनक बनाने में उनके महत्वपूर्ण समर्थन और सहयोग के लिए कठुआ के उपायुक्त और डीआइजी जम्मू को भी विशेष धन्यवाद दिया।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top