Uttar Pradesh

भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने राष्ट्रनायक के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में सक्षम: प्रकाश पाल

कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए

कानपुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । कानपुर- बुंदेलखंड क्षेत्र के 17 जनपदों में स्थित कुल 19,456 बूथों पर प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात, एक पेड़ मां के नाम व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की ऐतिहासिक सफलता एक साथ तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुए। यह जानकारी भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दीं।

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का सामूहिक श्रवण सभी बूथों पर किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की ऐतिहासिक सफलता, तीर्थ यात्राओं, आपातकाल के काले अध्याय, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं और वियतनाम में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों जैसे विविध विषयों पर देशवासियों को संबोधित किया। इसी के साथ जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके राष्ट्रवाद एवं बलिदान पर संक्षिप्त गोष्ठियों का आयोजन हुआ।

प्रकाश पाल ने बताया कि इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जनजागरण लाने के लिए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर 10 वृक्षों का रोपण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है, साथ ही मातृ शक्ति के सम्मान को वृक्षारोपण से जोड़कर भावनात्मक चेतना को जागृत करना भी है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले राष्ट्रीय, प्रांतीय, क्षेत्रीय पदाधिकारीगण, सांसद, राज्यसभा सदस्य, विधायक, विधान परिषद सदस्य, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख एवं जिला अध्यक्ष सक्रिय रूप से अपने-अपने आवंटित बूथों पर उपस्थित रहे। उन्होंने मन की बात सुनी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की।

उन्होंने बताया कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 19,456 बूथों पर एकसाथ यह तीनों कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए। पार्टी की यह प्रतिबद्धता है कि राष्ट्रनायक के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाए, देश के महान बलिदानियों को स्मरण में रखा जाए और पर्यावरण संरक्षण जैसे जनहित के कार्यों में भाजपा बूथ स्तर तक संलग्न रहे। इस ऐतिहासिक आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और जनता की उत्साहजनक उपस्थिति ने इसे एक सार्थक जनअभियान बना दिया।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top