
मंडी, 29 जून (Udaipur Kiran) । डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी के खेल मैदान आज जोश, उमंग और उत्साह से भर गए जब बहुप्रतीक्षित क्लस्टर स्तरीय डीएवी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन वॉलीबॉल और फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले हुए। इस अवसर पर डीएवी गोहर के प्रधानाचार्य चंद्रेश्वर तथा डीएवी कटराई की प्रधानाचार्या चंद्रिका मल्होत्रा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहीं। जिनकी उत्साहवर्धक उपस्थिति ने अवसर की गरिमा को बढ़ाया। वो हिमाचल प्रदेश ज़ोन-सी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी आदरणीय के. एस. गुलेरिया विशेष अतिथि के रूप में पधारे। उन्होंने खिलाड़ियों की अनुशासनप्रियता, खेल भावना और दृढ़ निश्चय की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-17 बालक वर्ग में डीएवी मनाली की टीम विजेता रही, जबकि दोनों वर्गों में डीएवी मंडी उपविजेता बना। अंडर-19 बालिका वर्ग में डीएवी मंडी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं डीएवी मनाली उपविजेता रहा। अंडर-19 बालक वर्ग में एक बार फिर डीएवी मनाली विजेता रहा और डीएवी मंडी को उपविजेता का स्थान प्राप्त हुआ।
फुटबॉल प्रतियोगिता में भी शानदार मुकाबले देखने को मिले। अंडर-14 और अंडर-17 बालक वर्ग में डीएवी मंडी की टीमों ने जीत दर्ज की जबकि दोनों वर्गों में डीएवी कुल्लू की टीमें उपविजेता रहीं। अंडर-19 बालक वर्ग में डीएवी सुंदरनगर की टीम विजेता रही और डीएवी कुल्लू को उपविजेता स्थान प्राप्त हुआ। इसउद्घाटन समारोह ने टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों के लिए उत्साहजनक शुरुआत दी है। यह आयोजन निश्चित रूप से युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करेगा और उन्हें अनुशासन व प्रतिस्पर्धा की भावना से ओत-प्रोत करेगा।
सहायक क्षेत्रीय अधिकारी के. एस. गुलेरिया ने सभी विजेता खिलाड़ियों और टीमों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
