
जयपुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर पिंकसिटी प्रेस क्लब लिमिटेड जयपुर एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रेस क्लब परिसर में एक विशेष निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर क्लब के सभी सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य संरक्षण, आयुर्वेदिक जागरूकता और प्राकृतिक चिकित्सा के लाभों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। शिविर का आयोजन दिनांक 1 जुलाई को दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहकर विभिन्न रोगों की जांच, परामर्श और आवश्यक औषधियों का वितरण पूर्णतः निःशुल्क करेगी।
पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि यह शिविर न केवल क्लब सदस्यों बल्कि उनके परिजनों के लिए भी उपयोगी रहेगा। जिससे सभी आयु वर्ग के लोग आयुर्वेद के लाभों का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि वे सपरिवार इस जनकल्याणकारी आयोजन में भाग लें। कार्यक्रम के अंतर्गत दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक विशेष स्वास्थ्य संवाद सत्र का भी आयोजन होगा। जिसमें विशेषज्ञ ऋतु परिवर्तन, दिनचर्या, आयुर्वेदिक खानपान और मौसमी रोगों की रोकथाम के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. मोनिका शर्मा ने बताया कि यह पहला अवसर है जब एनआईए के विशेषज्ञ प्रेस क्लब परिसर में प्रत्यक्ष परामर्श के लिए उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह शिविर आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने और रोगों से पूर्व बचाव की दिशा में एक प्रेरक प्रयास है।
—————
(Udaipur Kiran)
