RAJASTHAN

अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध सरकार : मंत्री कुमावत

अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध सरकार
अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध सरकार

जयपुर/ पाली, 29 जून (Udaipur Kiran) । जिले की ग्राम पंचायत सांडेराव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों युवा, महिला, किसान और गरीब के उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। अन्त्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति के क्रम में वंचितों को वरीयता देते हुए राज्य सरकार द्धारा 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के सुशासन और नैतिकता का सबसे बड़ा पैमाना यह है कि वह सबसे पिछड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिए क्या कर रही है। राजस्थान सरकार ने पिछले डेढ़ वर्ष में इस दिशा में अनेक प्रतिमान गढ़े हैं और इसकी ताजा कड़ी है पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा। मंत्री श्री कुमावत ने कहा कि “सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति अपनी अक्षमता या संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रह जाए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए हम अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में अधिक से अधिक व्यापक गतिविधियां संचालित कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प ‘‘गरीबी मुक्त राजस्थान’’ बनाना है। इस पखवाड़े के तहत आज के इस शिविर में लाभार्थियों को पटटे, पोषण किट, विवाह पंजीयन प्रपत्र का वितरण किया गया है।

शिविर में भाजपा के जिला मंत्री पूनम सिंह, सुमेरपुर पंचायत समिति की प्रधान उर्मिला कंवर, पंचायत समिति की पूर्व सदस्य भावना खटीक, सांडेराव की सरपंच डाकू देवी, कोरटा के सरपंच गजेंद्र सिंह, उप सरपंच शेर सिंह, सांडेराव मंडल के उपाध्यक्ष शंकर सिंह, कोसेलाव के पूर्व मंडल महिपाल सिंह, बालराई के सरपंच केसाराराम, एसडीएम कालूराम, बीडीओ प्रमोद दवे, डीवाईएसपी जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top