
नाहन, 29 जून (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में भगवान जगन्नाथ की पावन रथयात्रा रविवार काे बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ निकाली गई। बड़ा चौक स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ हुई यह यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करती है जिसमें असंख्य श्रद्धालु रथ को खींच कर स्वयं को धन्य मानते हैं।
नाहन में यह रथयात्रा पिछले सोलह वर्षों से आयोजित की जा रही है जो कि ओडिशा के प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी मंदिर की परंपरा पर आधारित है। मान्यता के अनुसार, भगवान जगन्नाथ जो भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाते हैं, ने अपनी बहन सुभद्रा की पुरी नगर दर्शन की इच्छा पूरी करने के लिए रथ सजवाया था। तभी से यह परंपरा वहां आरंभ हुई और अब नाहन जैसे पर्वतीय नगर में भी यह आस्था का प्रतीक बन चुकी है।
रथयात्रा समिति के अध्यक्ष प्रकाश बंसल ने बताया कि नाहनवासी पूरे वर्ष इस आयोजन की प्रतीक्षा करते हैं और सभी धर्म व समुदाय के लोग इसमें भाग लेकर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करते हैं। शहर के प्रमुख स्थानों पर रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंदिर में पहुंचकर पालकियों को कंधा दिया और यात्रा को रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सामाजिक एकता और श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने भगवान जगन्नाथ से प्रदेश और सिरमौर की सुख-समृद्धि की कामना की।
स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने पूजा-अर्चना में भाग लेते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ सभी पर कृपा बनाए रखें, विशेषकर वर्षा ऋतु में प्रदेशवासियों की रक्षा करें।
इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप और उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने भी मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
