Uttar Pradesh

गुरु जंभेश्वर विवि में स्नातक की 1.40 लाख सीटों के सापेक्ष सिर्फ 68 हजार छात्र-छात्राओं ने कराया पंजीकरण

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति सचिन माहेश्वरी

मुरादाबाद, 29 जून (Udaipur Kiran) । गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद से संबद्ध मुरादाबाद मंडल के महाविद्यालयों में स्नातक में करीब 1.40 लाख सीटों पर स्नातक के लिए करीब 68 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करा लिया है। पंजीकरण में अभी तक की मंडल की स्थिति को देखते हुए डिग्री कालेजों में सीटों की संख्या कम कर दी जाएंगी। रजिस्ट्रेशन कम होने के कारण 10 हजार सीटें कम कर दी जाएंगी। सबसे ज्यादा उन महाविद्यालयों की सीटें घटेंगी, जिनमें स्नातक के लिए कम पंजीकरण आ रहे हैं।

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद से संबद्ध मुरादाबाद मंडल के महाविद्यालयों में स्नातक, एलएलबी, एलएलएम और एमएड में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। करीब 10 हजार सीटें कम होने का अनुमान है। वहीं, स्नातक में प्रवेश के लिए कम पंजीकरण होने के कारण कुछ महाविद्यालय बंद होने की कगार पर भी हैं। विवि में स्नातक में पंजीकरण सात जुलाई तक चलेगा। स्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया 24 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। 26 जुलाई से कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा।

पंजीकरण में जंभेश्वर विवि का तीसरा स्थान : कुलपति

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति सचिन माहेश्वरी ने रविवार को बताया कि 10 साल के भीतर प्रदेश में जितने विवि खुले हैं, उन सभी विवि में स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण चल रहा है। पंजीकरण में इनमें जंभेश्वर विवि का तीसरा स्थान है। विवि ने पिछले सत्र में होने वाले पंजीकरण की तुलना में इस बार अधिक पंजीकरण हो चुका है। पंजीकरण की अंतिम तिथि सात जुलाई है। ऐसे में अभी और पंजीकरण होने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top