नैनीताल, 29 जून (Udaipur Kiran) । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इग्नू के डीएसबी परिसर नैनीताल के समन्वयक प्रो ललित तिवारी ने क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल डिमरी के हवाले से बताया कि इग्नू में प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य उच्च शिक्षा के 300 से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इनमें जुलाई सत्र के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
इच्छुक विद्यार्थी 15 जुलाई 2025 तक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नैनीताल का इग्नू केंद्र कोड 2762 है, जो क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के अंतर्गत आता है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
